ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबुग्गावाला के एक मरीज को डेंगू की पुष्टि

बुग्गावाला के एक मरीज को डेंगू की पुष्टि

जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि एलाइजा रिपोर्ट के बाद ही डेंगू रोग की पुष्ठि की जानी संभव है। जिले भर में अभी तक 133 संदिग्ध मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। जबकि 74 मरीज को डेंगू होने की बात जिला...

बुग्गावाला के एक मरीज को डेंगू की पुष्टि
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 06 Sep 2019 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल अस्पताल में मरीज की ब्लड रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि एलाइजा रिपोर्ट के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जानी संभव है।जिले भर में अभी तक 133 संदिग्ध मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। जबकि 74 मरीज को डेंगू होने की बात जिला मलेरिया अधिकारी कह रहे हैं। रुड़की में पिछले वर्ष डेंगू ने काफी लोगों को अपनी चपेट में लिया था।

बुग्गावाला स्थित बंदरजुड़ के रहने वाले कमील भी बीमारी के चलते शुक्रवार को सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां उसके रक्त की जांच की गई जिसमें डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है। डॉ. रितु खेतान ने बताया कि रैपिड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी गुरुनाम सिंह का कहना है कि एलाइजा रिपोर्ट के बाद ही डेंगू रोग की पुष्टि की जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें