ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदहेज के लिए सगाई तोड़ी

दहेज के लिए सगाई तोड़ी

16 फरवरी को युवक ने पल्सर मोटर साइकिल व नकद रुपये शादी में देने की मांग कर दी है। वेदपाल का कहना है कि उसने मोटर साइकिल व नकदी देने में असमर्थता जताई तो युवक पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। जबकि 14 अप्रैल...

दहेज के लिए सगाई तोड़ी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 18 Feb 2020 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शादी से पहले मोटर साइकिल और नगदी की मांग करते हुए लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। युवती के पिता ने युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।गांव फकरेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की सगाई गांव मानकपुर निवासी युवक के साथ नवंबर में की थी। बताया कि उसने युवक पक्ष को अपनी हैसियत के बारे में शुरू में ही बता दिया था। जिसके बाद युवक और युवती की सगाई कर दी गई थी। उन्होंने सगाई में ही अपनी पुत्री को अपनी हैसियत के अनुसार स्त्रीधन दिया। 16 फरवरी को युवक ने मोटर साइकिल और नगद रुपये शादी में देने की मांग कर दी है। वेदपाल का कहना है कि उसने मोटर साइकिल व नगदी देने में असमर्थता जताई तो युवक पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। जबकि 14 अप्रैल को होने वाली शादी क कार्ड भी बंट चुके है। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें