ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबैंक कर्मचारी के घर से एक लाख का सामान चोरी

बैंक कर्मचारी के घर से एक लाख का सामान चोरी

बैंक कर्मचारी के घर सेंधमारी कर अज्ञात ने करीब एक लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर...

बैंक कर्मचारी के घर से एक लाख का सामान चोरी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 12 Nov 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक कर्मचारी के घर में सेंधमारी कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

गंगनहर कोतवाली पुलिस को कानपुर और प्रीत विहार हाल निवासी प्रतीक सिंह ने बताया कि पीएनबी बैंक में कर्मचारी है। करीब पांच माह से प्रीत विहार में किराये का मकान लेकर रह रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि त्योहार की छुट्टी पर घर गया हुआ था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह वह घर पहुंचा तो मेन दरवाजे का ताला टूटा मिला। रसोई घर में लगी ग्रिल टूटी पड़ी थी। मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी गई। घर के अंदर जाकर देखा गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली थी। जांच करने पर पता चला की 25 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, लेपटॉप, मोबाइल फोन समेत घरेलू सामान गायब है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। इससे पहले भी बंद पड़े घर चोरों के निशाने पर रहे हैं। शहर की दोनों कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के बंद पड़े मकानों में सेंधमारी हो चुकी है। वही मंदिर, स्कूल, फैक्ट्री में आए दिन चोरी होना आम बात हो गई है। इन सब के बावजूद पुलिस की नींद नहीं खुल रही है। आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस के रात्रि गश्त पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। एसएसआई रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित बैंक कर्मचारी की तहरीर मिली है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें