ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलक्सर में ट्रैक्टर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा

लक्सर में ट्रैक्टर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा

लक्सर कोतवाली क्षेत्र से इसी महीने हुई ट्रैक्टर चोरी की दोनों घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की दोनों घटनाएं एक ही गैंग ने की...

लक्सर में ट्रैक्टर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 21 Jan 2020 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर कोतवाली क्षेत्र से इसी महीने हुई ट्रैक्टर चोरी की दोनों घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की दोनों घटनाएं एक ही गैंग ने की थी। पुलिस ने गैंग में शामिल मुजफ्फरनगर के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर दोनों ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं। जबकि गैंग के दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।इसी दस जनवरी को लक्सर के भोगपुर निवासी नरेश पुत्र इंद्रपाल के घर के भीतर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया था। इससे करीब दस दिन पहले लक्सर से सटे बसेड़ी खादर गांव निवासी शमशेर पुत्र मौसम का ट्रैक्टर भी चोरी हुआ था। दोनों मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने दोनों घटनाओं का खुलासा कर दिया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों चोरियां एक ही गैंग ने की थी। इस गैंग में मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव निवासी नफीस पुत्र शहीद और उसका भाई तौफीक उर्फ सद्दाम के अलावा मंगलौर (हरिद्वार) के ब्रह्मपुर जट्ट गांव निवासी निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम और मोनिस उर्फ पोपा शामिल थे। बीती रात पुलिस ने नफीस को चोरी के ट्रैक्टर के साथ रुड़की में रामपुर चुंगी के पास से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर दूसरा ट्रैक्टर भी उसके भाई तौफीक से बरामद हुआ। मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी के दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि बरहमपुर जट्ट का निपुल इस गिरोह का सरगना है। उस पर हरद्विार के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जनपदों में 11 मुकदमें पहले से दर्ज हैं।ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करने वाली टीम में एसएसआई अभिनव शर्मा, दरोगा आशीष शर्मा, मनोज नौटियाल, उमेश नेगी, यशवीर सिंह नेगी के अलावा सिपाही मनोज मलिक, जितेंद्र मलिक, बलबीर सिंह, निर्मल जोशी, अशोक कुमार, सोनू चौधरी, दिनेश कुमार, संजय कुमार, रामपाल सिंह शामिल थे। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें