84 यूके बीएन एनसीसी की ओर से एनसीसी दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 84 यूके बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी सेना मेडल के मार्ग दर्शन में विभिन्न कालेजों के एनसीसी कैडेटों द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान कर देश सेवा में अपना योगदान दिया। रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में दान किया गया।
इससे पूर्व 84 यूके बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी की स्थापना सन 1948 में की गई थी और आज देश भर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 14 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी दिवस पर हम रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी सेना मेडल ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है आज हमारी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स रक्तदान करके देश सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष नवंबर महीने में चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है उन्होंने रक्तदान कर रहे एनसीसी कैडेटों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के कार्य ही एनसीसी कैडेट को अलग पहचान दिलाता है। बीएसएम इंटर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अजय कौशिक ने 84 यूके बीएन एनसीसी के समस्त स्टाफ तथा एनसीसी कैडेटों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैप्टन एमपी सिंह, रवि कपूर, सूबेदार रतन सिंह, नायक सूबेदार जय सिंह, बीएचएम रणजीत सिंह, सीएचएम रोहित सिंह, कैडेट मोहित कुमार, अभिषेक चौहान, प्रिया बिष्ट, नितेश नेगी, आकांक्षा चौधरी, हर्षिका आदि ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी रितु खेतान ने बताया कि इस समय सिविल हॉस्पिटल रुड़की में ब्लड की अत्यधिक कमी है। ऐसे में 84 यूके बीएन एनसीसी के तत्वधान में एनसीसी कैडेट्स द्वारा जो रक्तदान किया गया है। यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। ब्लड बैंक टीम में पवन कुमार कश्यप, अंजुम रानी, वीरेंद्र सिंह रावत, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।