विधायक के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
रुड़की, संवाददाता। शहर विधायक प्रदीप बत्रा के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को उनके कैंप कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि

शहर विधायक प्रदीप बत्रा के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को उनके कैंप कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस मौके पर एकत्रित होने वाले रक्त को पंजाब व उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों की मदद में इस्तेमाल किया जाएगा। शिविर से पहले विधायक ने समर्थकों के साथ केक काटा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर वरिष्ठ नेताओं ने विधायक प्रदीप बत्रा को जन्मदिवस की बधाई दी। विधायक ने कहा कि भविष्य में नए संकल्प के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, समाजसेवी मनीषा बत्रा, संजय अरोड़ा, पार्षद संजीव तोमर, अनुराग त्यागी, सुभाष सरीन, कमलेश सरीन, आकाश जैन, अवनीश त्यागी, सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा, बृज मोहन सैनी, कविश मित्तल, गगन आहूजा, नरेश यादव, प्रदीप गोयल, संदीप गोयल, मयंक मेहंदीरत्ता, राहुल चांदना, शुभम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




