Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीBlock Panchayat Board Meeting Highlights Development Issues and Quality Concerns in Ghara Area

बोर्ड बैठक में गुंजे क्षेत्र के विकास के मुद्दें

ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की वोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 9 Aug 2024 11:25 AM
share Share

ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाया। घाड़ क्षेत्र में विकास के कई मुद्दे बैठक में गहमा गहमी का विषय रहे। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख करुणा करनवाल की अध्यक्षता और भगवानपुर विधायक ममता राकेश की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक पूर्व विधायक के निजी संस्थान में बिना क्षेत्र पंचायत के प्रस्ताव के काम किया गया है, जबकि पहली बैठक में जितने प्रस्ताव दिए गए थे, कोई भी काम नहीं किया गया है। कहा कि पिछले दो सालों में क्षेत्र में केवल एक ही काम हुआ है। सिकंदरपुर ग्राम प्रधान सीमा ने कहा कि तालाब के सौंदर्यकरण के नाम पर बनाए गई सड़क और दीवारें में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कार्य की जांच की मांग की।

कुंजा बहादुरपुर ग्राम प्रधान ने पानी के टैंक जर्जर स्थिति में होने पर दोबारा बनवाए जाने की मांग की। साथ ही संस्थान द्वारा उखाड़ी गई सड़कों का भी जल्द निर्माण करने को कहा। क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों ने कृषि विभाग व उद्यान विभाग पर आरोप लगाया कि कार्यलयों के चक्कर काटने के बाद भी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है। बैठक में भगवानपुर कृषि प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, पशुपालन विभाग से मुकेश गोड, सिंचाई विभाग के अधिकारियों आदि ने विभागों की योजनाओं के बारे में बताया।

एडीएम प्यारेलाल शाह ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिया। बैठक में उपजिला अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश , प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी कैलाश नाथ तिवारी, विपिन चौहान , तहसीलदार हरिहर उनियाल, उप प्रमुख प्रमोद कुमार, खण्ड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, ग्राम प्रधान मुस्तफा, अजीत कुमार, कन्हैया, रोहतास सैनी, राव नाजिम, सुसील कुमार, नाजिया, मुस्कान, सीमा आदि मौजूद रहे। बैठक शुरू होने पर विगत माह हुई एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु के चलते उपस्थित लोगों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें