भाजपाईयों ने निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की
झबरेड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगमी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के साथ ही अन्य मुद्दों प
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगमी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की। मंगलवार को पूर्व सभासद मुकेश कश्यप के आवास पर आयोजित बैठक में नगर पंचायत झबरेड़ा प्रभारी पवन तोमर ने कहा कि निकाय चुनाव नजदीक है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को सभी मतभेद भूलने के साथ ही एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा अपना परचम लहराएगी। भाजपा नेता वैजयंती माला ने कहा कि वह झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले काफी समय से जुड़ी हुई है। और आगामी चुनाव में भी कड़ी मेहनत के साथ भाजपा के लिए कार्य करेंगें।
पूर्व सभासद इंद्रेश कुमार ने चुनाव संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर हितेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी, कुलदीप सैनी, सुबोध सैनी, मुकेश कश्यप, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, राजपाल सिंह, रोशन वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।