महर्षि चरक जयंती पर निशुल्क सेवा शिविर लगाया
रुड़की, संवाददाता। भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ की ओर से आयुर्वेद के प्रथम ग्रंथ रचयिता महर्षि चरक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जनकल्याणकारी आयुष्मान आद
भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ की ओर से आयुर्वेद के प्रथम ग्रंथ रचयिता महर्षि चरक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जनकल्याणकारी आयुष्मान आदि योजनाओं के लिए निशुल्क सेवा शिविर आयोजित किया। सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो नवीन कुमार जैन, समाजसेवी अनिल अरोड़ा और आशीष पंडित ने संयुक्त रूप से किया। नवीन कुमार जैन ने कहा कि महर्षि चरक औषधि जगत के महान वेत्ता थे। कार्यक्रम संयोजक वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिल सके इसलिए यह शिविर आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम पूरे महानगर में अनेकों क्षेत्र में चलाया जाएगा। कहा कि महर्षि चरक को यह सेवा शिविर समर्पित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।