वाजपेयी के जीवन पर आधारित चित्रावली की प्रदर्शनी लगाई
रुड़की, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। बुधवार को जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। बुधवार को जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित चित्रों की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर अटल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा प्राप्त की। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित चित्रावली का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, नगर निगम के चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल एवं सुशासन दिवस के जिला संयोजक डॉ. अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को कुशल राजनीतिज्ञ एवं श्रेष्ठ साहित्यकार बताया। उनकी कविताओं पर आधारित काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। पंकज गर्ग, प्रो. सम्राट सुधा, डॉ. अनिल शर्मा, राजकुमार उपाध्याय, नरेश राजवंशी आदि अनेक कवियों ने अटल की और स्वयं की रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।