ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीभिक्कमपुर के बच्चे का अब होगा इलाज

भिक्कमपुर के बच्चे का अब होगा इलाज

भिक्कमपुर का परिवार गरीबी के चलते मानसिक तौर पर बीमार अपने 13 साल के बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहा...

भिक्कमपुर के बच्चे का अब होगा इलाज
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 17 Jan 2020 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भिक्कमपुर का परिवार गरीबी के चलते मानसिक तौर पर बीमार अपने 13 साल के बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहा है। सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक की पहल के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के तहत बच्चे की जांच कर इलाज कराने का भरोसा दिया है। गत दिवस कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी भिक्कमपुर गांव में रात्रि प्रवास पर थे। इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उन्हें बताया गया कि गांव के सतपाल का 13 साल का बेटा अमित मानसिक तौर पर बीमार है और उसका परिवार आर्थिक तौर प सक्षम नहीं होने के कारण उसका सही इलाज नहीं करा पा रहा है। प्रवास के दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं को गांव के 13 वर्षीय अमित पुत्र सतपाल के मानसिक तौर पर बीमार होने की जानकारी मिली। पता चला कि परिवार गरीब होने के कारण इसका इलाज नहीं करा पा रहा है। इसके बाद सेवादल पदाधिकारियों ने बच्चे के घर जाकर उसके परिजनों से उसकी बीमारी के संबंध में पूरी जानकारी ली। बाद में प्रदेश मुख्य संगठक रस्तोगी ने लक्सर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा से इस बाबत वार्ता की। अधीक्षक का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के मुफ्त इलाज के लिए आरबीएसके कार्यक्रम चला रखा है। इसमें अच्छे अस्पतालों में बच्चे का महंगे से महंगा ऑपरेशन तक निशुल्क कराने की सुविधा दी जाती है। उन्होंने इसी योजना से बच्चे की जांच कराने के बाद उसका इलाज कराने का भरोसा भी दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें