ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीअनशन पर बैठे भंडारी बाबा की हालत बिगड़ी

अनशन पर बैठे भंडारी बाबा की हालत बिगड़ी

आदर्श कालोनी के मंदिर में अनशन कर रहे पुजारी भंडारी बाबा की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे उनके भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने भक्तों से...

आदर्श कालोनी के मंदिर में अनशन कर रहे पुजारी भंडारी बाबा की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे उनके भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने भक्तों से...
1/ 2आदर्श कालोनी के मंदिर में अनशन कर रहे पुजारी भंडारी बाबा की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे उनके भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने भक्तों से...
आदर्श कालोनी के मंदिर में अनशन कर रहे पुजारी भंडारी बाबा की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे उनके भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने भक्तों से...
2/ 2आदर्श कालोनी के मंदिर में अनशन कर रहे पुजारी भंडारी बाबा की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे उनके भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने भक्तों से...
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 04 Apr 2018 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श कालोनी के मंदिर में अनशन कर रहे पुजारी भंडारी बाबा की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे उनके भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने भक्तों से वार्ता के बाद बाबा को उनकी सहमति से हरिद्वार जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।

लक्सर के आदर्श कालोनी में स्थित शिव मंदिर के पुजारी भंडारी बाबा का 30 मार्च को कुछ स्थानीय महिलाओं से विवाद हो गया था। महिलाओं ने बाबा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। महिलाओं के आरोप से आहत भंडारी बाबा ने अन्न जल त्यागकर अनशन शुरू कर दिया था। बुधवार सुबह अनशन पर मौजूद बाबा की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में बाबा के भक्त मंदिर पहुंच गए तथा पुलिस को तहरीर देने वाली महिलाओं के खिलाफ हंगामा करने लगे। जानकारी मिलते ही एसडीएम कौस्तुभ मिश्र, सीओ चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाल त्रिवेंद्र सिंह राणा व चौकी प्रभारी मनोज सिरोला मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे भक्तों से बातचीत की। भक्तों ने मांग की कि बाबा पर बेवजह आरोप लगाने वाले लोग आकर उनसे माफी मांगे। जबकि अधिकारियों का कहना था कि बाबा की जान बचाना पहली प्राथमिकता है। तय हुआ कि भंडारी बाबा को तत्काल अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज कराया जाए। इसके बाद सरकारी अस्पताल से डॉ. जॉर्ज सैमुअल ने मौके पर पहुंचकर बाबा की जांच की तथा उन्हें हरिद्वार जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस पर सरकारी एंबुलेंस बुलवाकर बाबा को उनके कुछ भक्तों के साथ हरिद्वार भिजवा दिया गया है। एसडीएम मिश्र ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें