विश्व कल्याण के लिए यज्ञ किया
रुड़की, संवाददाता। आशीर्वाद एनक्लेव सोसाइटी में भागवत कथा के समापन के अवसर पर रविवार को विश्व कल्याणार्थ यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया।

आशीर्वाद एनक्लेव सोसाइटी में भागवत कथा के समापन के अवसर पर रविवार को विश्व कल्याणार्थ यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आचार्य रजनीश शास्त्री ने बताया कि अपने आत्म कल्याणक कर्म किए बिना मनुष्य जीवन सार्थक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत भागवत महापुराण व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदलने की क्षमता रखती है। इसके बाद कथा स्थल पर भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा, योगेश त्यागी, रतीन्द्र तिवारी, अनिल गुप्ता, संजीव ग्रोवर, अमित आहूजा, रमेश चौहान, चेरब जैन, देशबंधु गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आशिष वर्मा, आजाद चौधरी, सुनीता विजय, विजेन्द्र, माहेश्वरी, संदीप चौधरी, पार्षद राकेश गर्ग, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।