किसानों के चहरे खिले
झबरेड़ा। कस्बे में हुई बारिश किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हुई है। हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 27 Dec 2024 04:21 PM

शुक्रवार को हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हुई है। हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान रोहित कुमार, राजवीर सिंह चौधरी, बिरम सिंह, यशवीर सिंह, रईस अहमद, सुलेमान मलिक और विक्रम सिंह आदि ने बताया कि काफी समय के बाद कस्बे में बारिश हो रही है। बारिश गेहूं की फसल के लिए मुफीद है। हल्की बारिश एक तरह से गेहूं में पानी देने के साथ-साथ खाद का काम भी करती है। इससे गेहूं की पैदावार में बढ़ोतरी होती है। किसानों ने बताया कि गेहूं की अगेती फसल हो या पछेती या बुवाई यह हल्की बारिश दोनों के लिए ही लाभदायक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।