हाईवे पर चिकन सेंटर खोलने का हिंदू संगठनों ने किया विरोध
हाईवे पर चिकन सेंटर खोलने को लेकर एक समाज विशेष में आक्रोश है। जिसके द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इस चिकन सेंटर को बंद कराए जाने की मांग की गई थी। लेकिन लगातार वहां पर कार्य प्रगति पर रहा...

हाईवे पर चिकन सेंटर खोलने को लेकर एक समाज विशेष में आक्रोश है। जिसके द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इस चिकन सेंटर को बंद कराए जाने की मांग की गई थी। लेकिन लगातार वहां पर कार्य प्रगति पर रहा जिसके बाद रविवार को हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने फिलहाल वहां पर काम रुकवा दिया है।हाईवे स्थित एसबीआई शाखा के निकट एक चिकन सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि यह परिसर जिस व्यक्ति का है वह भी हिंदू समाज से है तथा उसने किसी व्यक्ति को किराए पर दिया है। जिसमें वह चिकन सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। इसकी खबर पाकर आसपास के रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई तथा उन्होंने 26 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की थी उसके बावजूद भी वहां पर लगातार कार्य प्रगति पर रहा। बताया गया कि यहां पर एक विशाल चिकन सेंटर बनाया जाएगा इसी से नाराज होकर संगीता गुप्ता, रामफल, अशोक, सोनू आदि ने 26 अगस्त को प्रार्थना पत्र पुलिस के हवाले कर इस को तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की मांग की थी। रविवार को कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान ने सभी लोगों के साथ बैठकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट ज्वाइंट मज्ट्रिरेट की को भेजी जा रही है जब तक ज्वाइंट मज्ट्रिरेट रुड़की की ओर से कोई आदेश नहीं आ जाता तब तक वहां पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का किसी को भी अधिकार नहीं है कानूनी तौर पर जो भी प्रक्रिया होगी वह की जाएगी। इस अवसर पर शिवप्रसाद त्यागी, संजीव, उत्तम सैनी, दिनेश सिंघल, सुमित सिंघल, बिट्टू, अतुल गोयल, अजीत धीमान, सुनील, विकास सैनी, अनुज आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
