ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीहिंसा करने वाले संगठनों पर लगे प्रतिबंध

हिंसा करने वाले संगठनों पर लगे प्रतिबंध

वामपंथ समर्थक छात्रों के द्वारा की जा रही है। अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद को इसमें एक साजिश के तहत शामिल करने का प्रयास किया गया। कहा कि अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद सरकार से आग्रह करेगी कि वह ऐसे...

हिंसा करने वाले संगठनों पर लगे प्रतिबंध
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 12 Jan 2020 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू विवाद में वामपंथी दलों से जुड़े छात्र संगठनों पर सवाल उठाए। दावा किया कि जांच में स्प्ष्ट हो गया है कि अभाविप का इसमें कोई हाथ नहीं था।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अभाविप के जिला संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा कि दिल्ली में जेएनयू में जो हिंसा हुई वह केवल वामपंथी समर्थक छात्रों के द्वारा की जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इसमें एक साजिश के तहत शामिल करने का प्रयास किया गया। कहा कि अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद सरकार से आग्रह करेगी कि वह ऐसे छात्रों पर आवश्यक कार्रवाई करे और ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जो हिंसा में शामिल हैं। पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि सैनी ने कहा कि आज देश के अंदर सीएए के पक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साथ खड़ा है। देश को एकजुट रखने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच खास विचारधारा से प्रभावित संगठन काम कर रहे हैं जो देश के तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख नितिन चौधरी, नगर मंत्री आकांक्षा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें