छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा की जानकारी दी
रुड़की। एसएसडीपीसी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एसडब्ल्यूएवाईएएम प्लेटफॉर्म पर बुधवार को एमओओसी पाठ्यक्रमों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को ऑनल

एसएसडीपीसी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एसडब्ल्यूएवाईएएम प्लेटफॉर्म पर बुधवार को एमओओसी पाठ्यक्रमों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों से भी अवगत कराया गया। मंगलवार को कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से आईआईटी रुड़की के शैक्षिक मल्टीमीडिया अनुसंधान केंद्र के सहयोग से एसडब्ल्यूएवाईएएम प्लेटफॉर्म पर एमओओसी पाठ्यक्रमों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ भारती शर्मा ने वर्तमान में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन के रूप में आईआईटी समन्वयक श्रुति भारद्वाज ने एसडब्ल्यूएवाईएएम प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग ने ट्रेनिंग सेशन की सराहना की। साथ ही एसडब्ल्यूएवाईएएम प्लेटफार्म का परिचय व लाभ बताया। उन्होंने एमओओसी पाठ्यक्रमों की विशेषताएं और उनके लिए पंजीकरण प्रक्रिया, क्रेडिट ट्रांसफर और प्रमाणन की जानकारी दी। इस मौके पर अंजली प्रसाद, हिमांशी, काजल व मिस अंशुल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।