ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीवारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वारंटी और उसकी मां ने हमला कर दिया। आरोपी महिला ने पुलिसकर्मियों के हाथ पर काटकर उन्हें लहूलूहान कर दिया। पुलिस ने मां.बेटे पर केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली...

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 30 Sep 2018 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वारंटी और उसकी मां ने हमला कर दिया। आरोपी महिला ने पुलिसकर्मियों के हाथ पर काटकर उन्हें लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने मां-बेटे पर केस दर्ज कर लिया है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक का कोर्ट से गैर जमानती वारंटी जारी हो रखा था। शाम पांच बजे करीब पुलिस दलबल के साथ पश्चिमी अंबर तालाब पहुंची। पुलिस वारंटी के दरवाजे तक पहुंची ही थी की उससे पहले आरोपी की मां घर से बाहर आ गई। आरोप है कि पुलिस टीम से अभद्रता शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर आरोपी का बेटा भी मौके पर आ पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियो की वर्दी फाड़ दी। महिला दरोगा के हाथ काट लिया। बचाने गए पुरुष दरोगा को भी आरोपी महिला ने नहीं बख्शा। पुलिस और आरोपियों के बीच खींचातानी होती देख लोगों की भीड़ मौके पर जुटनी शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह से दोनों पर काबू किया और पकड़कर कोतवाली ले आई। एसएसआई रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि वारंटी उवेश का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो रखा था। बताया कि उसे पकड़ने के दौरान वारंटी की मां शहनाज ने पुलिस टीम पर हमला किया। दोनों पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने और वर्दी फाड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।पहले भी हुआ हमलारुड़की। यह कोई पहला मामला नहीं है जब गंगनहर कोतवाली पुलिस पर हमला हुआ है। इससे पहले भी अंबर तालाब में पुलिस टीम पर हमला हो चुका है। वहीं रविवार को भी वारंटी को पकड़ने गई टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें