ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलक्सर में खेतों में काम कर रहे दंपति पर हमला

लक्सर में खेतों में काम कर रहे दंपति पर हमला

मुंडाखेड़ा व इस्माइलपुर के किसान के बीच है विवादइस्माइलपुर के चार लोगों पर मारपीट करने का आरोपलक्सर। हमारे संवाददाताखेत में काम कर रहे मुंडाखेड़ा कलां गांव के किसान दंपति पर पड़ोसी किसान परिवार ने हमला...

लक्सर में खेतों में काम कर रहे दंपति पर हमला
Center,DehradunFri, 02 Jun 2017 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंडाखेड़ा व इस्माइलपुर के किसान के बीच है विवादइस्माइलपुर के चार लोगों पर मारपीट करने का आरोपलक्सर। हमारे संवाददाताखेत में काम कर रहे मुंडाखेड़ा कलां गांव के किसान दंपति पर पड़ोसी किसान परिवार ने हमला कर दिया। दंपति का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी और भाग खड़े हुए। किसान ने चार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मुंडाखेड़ा कलां गांव निवासी सोनू पुत्र हेमप्रताप ने गांव के पास अपने खेत में गन्ना बो रखा है। उसके पड़ोस में ही इस्माइलपुर गांव के एक किसान का खेत है। दोनों किसानों के बीच खेत की मेड़ को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही है। शुक्रवार को सोनू अपनी पत्नी सोनिया के साथ गन्ने की निराई करने खेत पर गया था। आरोप है कि तभी पड़ोसी किसान अपने परिवार के चार लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और सोनू और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे गांव के दूसरे किसान मौके पर पहुंच गए। दूसरे किसानों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने तमंचा निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वे मौके से भाग खड़े हुए। सोनू ने मेडिकल कराने के बाद चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। एसएसआई राकेश कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलवाया गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें