ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीएंटी रैबीज के इंजेक्शन फिर खत्म

एंटी रैबीज के इंजेक्शन फिर खत्म

सिविल अस्पताल में पांच दिन की राहत के बाद फिर से एंटी रैबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए हैं। इनकी डिमांड भेजी गई है लेकिन कब तक आएंगे, इसको लेकर अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।नए साल के शुरू होते ही...

एंटी रैबीज के इंजेक्शन फिर खत्म
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 15 Jun 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल अस्पताल में पांच दिन की राहत के बाद फिर से एंटी रैबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए हैं। इनकी डिमांड भेजी गई है लेकिन कब तक आएंगे, इसको लेकर अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।नए साल के शुरू होते ही सिविल अस्पताल में एंटी रैबीज के इंजेक्शन का टोटा शुरू हो गया था। लेकिन करीब पांच दिन पहले सिविल अस्पताल को मुख्यालय से 100 सीसी मिलीं। इनसे गुरुवार तक मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए। इसके बाद यह इंजेक्शन खत्म हो गए। गुरुवार दोपहर में इंजेक्शन लगवाने पहुंचे करीब 12 मरीजों को वापस लौटाना पड़ा। इस दौरान कुछ मरीजों ने बताया कि उन्हें अभी एक ही इंजेक्शन लगा है। जबकि दूसरे के लिए वे अस्पताल पहुंचे हैं। लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उन्हें इंजेक्शन नहीं होने की बात कहते हुए शेष इंजेक्शन बाहर से लगवाने की सलाह दी। इससे कुछ तो नाराज भी हुए। उधर, सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि एंटी रैबीज इंजेक्शन की मांग मुख्यालय भेजी गई है। अस्पताल में जल्द इंजेक्शन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें