ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीउन्नीस अगस्त को भिस्तीपुर में महापंचायत का ऐलान

उन्नीस अगस्त को भिस्तीपुर में महापंचायत का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत में कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो उसने किसानों के साथ छल किया है।...

रुड़की-देवबंद रेल लाइन के प्रभावित किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर उन्नीस अगस्त को भिस्तीपुर में महापंचायत करने का ऐलान किया गया।
सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के...
1/ 2रुड़की-देवबंद रेल लाइन के प्रभावित किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर उन्नीस अगस्त को भिस्तीपुर में महापंचायत करने का ऐलान किया गया। सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के...
रुड़की-देवबंद रेल लाइन के प्रभावित किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर उन्नीस अगस्त को भिस्तीपुर में महापंचायत करने का ऐलान किया गया।
सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के...
2/ 2रुड़की-देवबंद रेल लाइन के प्रभावित किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर उन्नीस अगस्त को भिस्तीपुर में महापंचायत करने का ऐलान किया गया। सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के...
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 08 Jul 2019 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत में कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो उसने किसानों के साथ छल किया है। रुड़की-देवबंद रेल लाइन के प्रभावित किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर उन्नीस अगस्त को भिस्तीपुर में महापंचायत करने का ऐलान किया गया। कृषि उत्पादन मंडी परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसानों की महापंचायत हुई। किसानों ने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र के भिस्तीपुर गांव से होकर रुड़की-देवबंद रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। कहा कि किसानों को न तो उचित मुआवजा मिला न ही वेदे के मुताबिक उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी गई। पुरकाजी नगर पालिका के चेयरमैन जहीर फारुकी ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है।

भारतीय किसान यूनियन ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है। भिस्तीपुर में धरने पर बैठे किसानों को पिछले सप्ताह प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ हटाकर उन्हें गिरफ्तार किया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसी की भी हो उसने किसानों के साथ छल किया है। महापंचायत में बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर आदि जिलों से किसानों ने भाग लिया। एएसडीएम रवींद्र सिंह और एसपी देहात नवनीत सिंह ने मौके पर किसान नेताओं से वार्ता की। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि आगामी 15 अगस्त तक किसानों की समस्या का निदान कर दिया जाएगा। इसके बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की कि 15 अगस्त तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 19 अगस्त को भिस्तीपुर में ही महापंचायत होगी। इसमें आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। महापंचायत की अध्यक्षता ओमप्रकाश नेता ने की। संचालन रवि कुमार ने किया। इस अवसर पर भाकियू के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री, जिला अध्यक्ष बिजनौर दिगंबर सिंह, चौधरी धर्मेंद्र सिंह, अरशद अली, सुक्ररम पाल सिंह, आदित्य, नीटू, विकास शर्मा, मेवाराम, धीरज बालियान, मुकेश तोमर, नवीन राठी, आदि मौजूद रहे। --------पुलिस-पीएसी रही तैनातकिसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बरती। सुरक्षा को लेकर महापंचायत स्थल पर पुलिस के साथ पीएसी के अधिकारी तैनात किए गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें