ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपानी की निकासी बंद करने का आरोप

पानी की निकासी बंद करने का आरोप

पीपली गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के कुछ दबंग लोगों पर उनके घर की गंदा पानी की निकासी नाली बंद करने का आरोप...

पानी की निकासी बंद करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 19 Sep 2018 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पीपली गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के कुछ दबंग लोगों पर उनके घर की गंदा पानी की निकासी नाली बंद करने का आरोप लगाया।

भीम पाल पुत्र कृपाराम ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग पिछले कुछ दिनों से उन्हें परेशान कर रहे हैं। भीमपाल का कहना है कि लगभग 40 वर्षों से उनके घर का गंदा पानी की निकासी नाली का पानी जहां से होकर गुजरता था। उसी के निकट गांव के कुछ दबंग अपने भवन का निर्माण कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनके घर की निकासी नाली का पानी अवरुद्ध हो रहा है। भीमपाल का कहना है कि जब उन्होंने कई बार उक्त भूमि से अपना पानी निकालने की कोशिश की तो दबंग लोगों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।भीमपाल का कहना है कि अब उसके घर का निकासी नाली का पानी उसके घर की नींव मे भर रहा है। जिससे उसका भवन की दीवार कमजोर हो रही हैं। जिसके चलते उसका मकान कभी भरभराकर गिर सकता है। उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने मामले में कार्रवाई किए जाने का भरोसा ग्रामीण को दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें