ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की गौहरीमाफी गांव में फिर घुसा सौंग का पानी

गौहरीमाफी गांव में फिर घुसा सौंग का पानी

शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश सौंग नदी का पानी गौहरीमाफी गांव में घुस गया। जिससे गांव का एक हिस्सा चारों ओर से पानी से घिर गया। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन की टीम ने गांव का मुआयना...

 गौहरीमाफी गांव में फिर घुसा सौंग का पानी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 01 Sep 2017 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश सौंग नदी का पानी गौहरीमाफी गांव में घुस गया। जिससे गांव का एक हिस्सा चारों ओर से पानी से घिर गया। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन की टीम ने गांव का मुआयना किया। हालांकि दोपहर बाद जलस्तर में कमी आ गई। शुक्रवार को एक बार फिर गौहरीमाफी में बाढ़ का पानी घुसने से अफरा तफरी मच गई। बीते माह भी भारी बारिश से सौंग नदी का पानी गांव में घुसा था। उस समय एसडीएम सहित प्रशासनिक टीम दिनभर राहत बचाव में जुटी रही। बाढ़ सुरक्षा इंतजाम के तहत सिंचाई विभाग ने गांव की सुरक्षा के लिए नदी की धारा को डायवर्ट करने और तारजाल भरने का काम शुरू किया, लेकिन ग्रामीणों के आपसी विवाद के चलते बाढ़ सुरक्षा कार्य बीच में रोकना पड़ा। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सौंग नदी की एक धारा गांव की ओर डायवर्ट हो गई। जिससे बाढ़ का पानी गांव के बीचोंबीच होकर बहने लगा है। ऐसे में गांव का एक हिस्सा अलग पड़ गया। दोपहर बाद जलस्तर में कमी आने पर बाढ़ प्रभावितों ने राहत महसूस की। तहसीलदार रेखा आर्य ने गांव पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गांव की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें