एआई से नौकरियों पर खतरा नहीं : डॉ सिद्दीकी
-चमन लाल महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन,चमन लाल महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन लंढौरा, संव

डेवलपमेंट कम्युनिकेशन और समुदाय से संपर्क अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों और मीडिया स्टडीज के स्टूडेंट्स ने चमन लाल महाविद्यालय में छात्रों को एआई के इस्तेमाल, कैनवा के जरिए डिजाइनिंग और क्रिएटिव राइटिंग के गुर सिखाए। इस टीम को लीड कर रही प्रो. ताहा सिद्दीकी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी नौकरी के लिए कोई खतरा नहीं है। बशर्ते समय रहते सभी इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के तौर-तरीके ठीक तरह से सीख लें। चमन लाल महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया स्टडीज विभाग के सहयोग से विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग की अध्यक्ष प्रो. ताहा सिद्दीकी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डेटा महत्वपूर्ण है, सही जानकारी होना आवश्यक है। कार्यशाला में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय आदि मौजूद रहे। इधर, छात्रों के दल के साथ महाविद्यालय पहुंची तंजानिया की छात्रा मेरी और साउथ सूडान के एंटनी ने पहली बार भारत का ग्रामीण इलाका देखा। मेरी ने स्थानीय छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति में विशेष रुचि दिखाई जबकि एंटनी ने स्थानीय दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




