ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीएडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया

एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया

सचिव हंसराज सैनी, सहसचिव नरेश कुमार, आडिटर राव अफजाल, पुस्तकालय अध्यक्ष सतीश कुमार चुनाव अधिकारी नरपाल सिंह, अनुभव कुमार का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कोरोना को देखते हुए मास्क व...

एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 10 Oct 2020 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने भगवानपुर एडवोकेट एशोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वादकारियों को निष्पक्ष न्याय दिलाएंगे।

रुड़की तहसील स्थित कैंप कार्यालय पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष हिमांशु कश्यप, उपाध्यक्ष कुलदीप चौहान, सचिव हंसराज सैनी, सहसचिव नरेश कुमार, आडिटर राव अफजाल, पुस्तकालय अध्यक्ष सतीश कुमार चुनाव अधिकारी नरपाल सिंह, अनुभव कुमार का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कोरोना को देखते हुए मास्क व सेनेटाइज भेंट किए गए। स्वागत कार्यक्रम में ब्यूरो अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि अधिवक्ता समाज को सभी अधिवक्ता साथियों पर गर्व है। रुड़की के पूर्व अधिवक्ता सदस्यों को भगवानपुर तहसील अलग होने पर भगवानपुर में चुना गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव वर्मा व समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों व आदर्शों को अपनाकर निर्बल, गरीब लोगों के उत्थान का मानवीय कर्म कर दायित्व निभाएंगे। वादकारियों को निष्पक्ष न्याय दिलाने की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। रुड़की बार के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल, दिनेश धीमान, नारी उज्ज्वल ट्रस्ट अध्यक्ष रक्षा वालिया, रवींद्र पाल वर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में अधिवक्ता मुकुल गर्ग, अशोक चौहान, शमीम ,नरेश पुंडीर, जगमोहन वत्स, जॉनी कुमार, सुबोध शर्मा, पंकज जैन, जसवंत सिंह थापा, सचिन, राजू वर्मा, सुमित बिरला, राजेश वर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें