ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीएडवोकेट एसोसिएशन के पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

एडवोकेट एसोसिएशन के पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

एडवोकेट एसोसिएशन के पांच पदों पर एक-एक नामांकन आने के कारण चुनाव संचालन समिति ने इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर...

एडवोकेट एसोसिएशन के पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 18 Jan 2020 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

एडवोकेट एसोसिएशन के पांच पदों पर एक-एक नामांकन आने के कारण चुनाव संचालन समिति ने इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। जबकि अध्यक्ष और सचिव के लिए चुनाव के आसार दिख रहे हैं। इन दोनों पर तीन-तीन उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों के पांच पद पर भी सात प्रत्याशी मैदान में हैं।लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 15 जनवरी से चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को नामांकन जमा कराए जाने थे। इस दौरान अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार पंवार, कुशलपाल सिंह व सेठपाल सिंह और सचिव के लिए संजय कुमार, मुकेश सैनी व मुकेश कुमार ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए। जबकि उपाध्यक्ष पर राजकुमार, कोषाध्यक्ष पर आदित्य प्रकाश, सह सचिव पर जौहर सिंह, आय व्यय निरीक्षक पर अनिल सिंघल और पुस्तकालय अध्यक्ष पर विनोद शर्मा का एक-एक नामांकन पत्र ही जमा कराया गया। पांच कार्यकारिणी सदस्यों के पद के लिए भी दीपांकर कौशिक, पंकज गुप्ता, नदीम अहमद, नाहिद खान, अमित कुमार, हरीश कुमार और प्रदीप चौहान के कुल सात नामांकन जमा कराए गए। बाद में नामांकन पत्रों पर आपत्ति का समय भी था, लेकिन इस दौरान एक भी आपत्ति नहीं आई। लिहाजा मुख्य चुनाव आयुक्त जयपाल सिंह और सहायक चुनाव आयुक्त विजयपाल गुर्जर व अरुण कुमार शर्मा ने इन पांच पदों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों पर चुनाव की स्थिति साफ होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें