ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीधनौरी में छात्र छात्राओं के आगामी कक्षा में प्रवेश शुरु

धनौरी में छात्र छात्राओं के आगामी कक्षा में प्रवेश शुरु

जहा एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। वही अब स्कूल कॉलेजो ने छात्र छात्राओं को आगामी कक्षा में प्रवेश देना भी प्रारम्भ कर दिया...

धनौरी में छात्र छात्राओं के आगामी कक्षा में प्रवेश शुरु
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 26 Apr 2020 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन से सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। वहीं, अब स्कूल कॉलेजों ने छात्रों को आगामी कक्षा में प्रवेश देना शुरू कर दिया है। नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज में सत्र 2019-20 में कक्षा 6 से 8 तक के समस्त छात्र छात्राओं को अध्यनरत कक्षा से उत्तीर्ण करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है। कक्षा 9 व 11 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल के आधार प्रोन्नत करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश मान लिया गया। अब वह अगली कक्षा की तैयारी अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन कराई जा रही है। सभी छात्र छात्राएं बाजार से पुस्तकें एवं कापियां खरीद कर पढ़ाई नियमित रूप से सुचारू रखें। साथ ही अपने कक्षा अध्यापक एवं विषय अध्यापकों से संपर्क कर विषयों में आने वाली समस्याओं का समाधान भी कराएं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं दूरदर्शन पर दोपहर 01 से 2:30 बजे तक प्रसारित होने वाले कार्यक्रम से भी अपने विषय का अध्ययन कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें