ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचक्का जाम की चेतावनी पर प्रशासन सतर्क

चक्का जाम की चेतावनी पर प्रशासन सतर्क

किसान संघर्ष समिति की तरफ से 13 सितंबर को दिए गए चक्का जाम के अल्टीमेटम से प्रशासन सतर्क हो गया हे। समिति द्वारा दिए गए 11 सूत्रीय मांगपत्र पर विचार विमर्श करने के लिए एसडीएम लक्सर ने सारे संबंधित...

चक्का जाम की चेतावनी पर प्रशासन सतर्क
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 09 Sep 2019 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान संघर्ष समिति की तरफ से 13 सितंबर को दिए गए चक्का जाम के अल्टीमेटम से प्रशासन सतर्क हो गया हे। समिति द्वारा दिए गए 11 सूत्रीय मांगपत्र पर विचार विमर्श करने के लिए एसडीएम लक्सर ने सारे संबंधित सभी विभागों की बैठक बुला ली है। बैठक इसी 11 सितंबर को लक्सर तहसील के सभागार में होगी। इसी 6 सितंबर को किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर पुलिस व प्रशासन से संबंधित अपनी 11 मांगों का एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर 12 सितंबर तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 13 सितंबर को वे लक्सर में रुड़की बस अड्डा व बालावाली तिराहे पर चक्का जाम करेंगे। समिति के इस अल्टीमेटम को लेकर प्रशासन पहले ही सतर्क हो गया है। सोमवार को एसढरएम ने इस मामले पर विचार विमर्श के लिए सरकारी विभागों की बैठक बुलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि समिति के ज्ञापन में अधिकांश मांगे पुलिस, तहसील प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, चकबंदी, गन्ना, चीनी मिल, उर्जा निगम आदि विभागों से संबंधित हैं। बैठक में इन सभी विभागों के अधिकारियों को बुलवाया गया है। बैठक 11 सितंबर को तहसील के सभागार में होगी। बताया कि अल्टीमेटम से पहले ही सभी मांगों पर विचार कर उनका समाधान करने की कोशिश की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें