ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबसपाइयों ने धूमधाम से मनाया कांशीराम का जन्मदिन

बसपाइयों ने धूमधाम से मनाया कांशीराम का जन्मदिन

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में संस्थापक कांशीराम का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के...

बसपाइयों ने धूमधाम से मनाया कांशीराम का जन्मदिन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 15 Mar 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में संस्थापक कांशीराम का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के संघर्षों पर प्रकाश डाला। प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि कांशीराम ने पार्टी बनाने से पहले 14 वर्षों तक जमीनी संघर्ष किया। उन्होंने जीवन में समाज सेवा के लिए अपने घर न जाने का प्रण लिया था। लेकिन आजकल कई लोग बाबा साहेब आम्बेडकर के नाम से संगठन बनाकर केवल अपनी दुकानें चला रहें हैं। ऐसे लोगों से समाज को सावधान रहने की जरूरत है।

जिलाध्यक्ष एसपी बावरा ने कहा कांशीराम ने समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए पूरे देश में साईकिल यात्रा की। जिसमें देश के वंचित लोगों ने उनका साथ दिया और उनकी सच्ची लग्न व मेहनत से बहुजन समाज पार्टी उभर कर सामने आई। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बसपा के लिए कार्य करना पडे़गा। तभी देश में बहुजन समाज पार्टी का प्रधानमंत्री बनेगा।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मदनलाल, सूरजमल, राजेंद्र सिंह, रविन्द्र पनियाला, पंकज सैनी, सरबत करीम अंसारी, ओमपाल सिंह, इरशाद अली, धर्मसिंह, राजदीप मैनवाल, शुभम सैनी, डा.नाथीराम, सत्तार अली, खड़क सिंह, मदनपाल, दिनेश चौहान, आदित्य ब्रजवाल, मास्टर योगराज, अनूप कुमार, चन्द्रपाल, युनुस अंसारी, पप्पू सिंह पाटिल, राहुल चौधरी, अश्विनी कुमार, डा.चरन सिंह, सतेन्द्र चौहान, रविंद्र कश्यप, अजय वर्मा, सतपाल जेसवाल, सरदार भोपाल सिंह, संजय खत्री, विकास गुप्ता, डा.जय सिंह, चन्द्र किरण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें