ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीएडीबी ठेकेदारों ने जल संस्थान अधिकारियों से की धक्का मुक्की

एडीबी ठेकेदारों ने जल संस्थान अधिकारियों से की धक्का मुक्की

जल संस्थान के अधिकारियों को एडीबी ठेकेदारों से पेयजल लीकेज की शिकायत करना भारी पड़ गया। विरोध करने पर ठेकेदारों ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की कर...

एडीबी ठेकेदारों ने जल संस्थान अधिकारियों से की धक्का मुक्की
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 22 Dec 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जल संस्थान के अधिकारियों को एडीबी ठेकेदारों से पेयजल लीकेज की शिकायत करना भारी पड़ गया। विरोध करने पर ठेकेदारों ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की कर दी। भीड़ होने पर लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने ईई से शिकायत करने की बात कही है।एशियन डवलपमेंट बैंक नगर में एक साल से सीवर लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। आए दिन खुदाई में पेयजल लाइनों को नुकसान पहुंच जाता है। इसके बाद साफ पानी सड़कों पर बहता है। शुक्रवार को एडीबी के ठेकेदार डीएवी इंटर कालेज के पास खुदाई कर रहे थे। इसी बीच पेयजल लाइन टूट गई। आपूर्ति बंद होने पर लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान से कर दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब आपत्ति जताई तो एडीबी ठेकेदारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि ठेकेदारों ने इसी बीच धक्का मुक्की शुरू कर दी। लोगों के जमा होने पर उन्होंने बीच बचाव करा मामला शांत कराया।क्या कहते है अधिकारीएडीबी ठेकेदार पानी आपूर्ति बंद कराने पर अमादा थे, लेकिन विरोध करने पर उन्होंने बदसलूकी की और धक्का मुक्की शुरू कर दी। ठेकेदारों की शिकायत ईई से की जाएगी।आरके निर्वाल, एई, जल संस्थानठेकेदारों की ओर से की गई बदसलूकी और धक्का मुक्की जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है। मामला संज्ञान में आया तो कार्रवाई की जाएगीविपिन तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें