ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने स्टाफ बैठक में फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा। लेखपालों की ओर से जेएम को काम में आने वाली व्यावहारिक समस्या बताई गई। तहसील...

लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 13 Oct 2017 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने स्टाफ बैठक में फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा। लेखपालों की ओर से जेएम को काम में आने वाली व्यावहारिक समस्या बताई गई। तहसील स्थित सभागार में जेएम ने स्टाफ बैठक ली। जेएम ने कहा कि तहसील आने वाले फरियादियों की समस्याओं का तय समय पर निराकरण किया जाए। हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान सभी अनुभाग करें। जेएम ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और काम के प्रति लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। लेखपालों की ओर से प्रमाण पत्र बनाने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को रखा गया। जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र में स्पष्ट शासनादेश न होने का मामला उठाया गया। लेखपालों ने कहा कि इससे समस्या होती है। काम न होने पर आवेदक आरोप लगाते हैं। केंद्र सरकार के एक शासनादेश में गडरिया और गाड़ा जाति के हिंदी और अंग्रेजी में अंतर आने की समस्या भी उठाई गई। मतदाता सूची बनाने के लिए लगाई गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अन्य काम न लेने का मामला भी उठा। इसके बाद जेएम ने अमीनों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की। जेएम ने राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा। इसके बाद तहसील में फरियादियों की समस्याओं को सुना। बैठक में एएडीएम प्रेमलाल, तहसीलदार मंजीत सिंह, अपर तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह, चित्र कुमार त्यागी, रजिस्ट्रार कानूनगो मधुकर जैन, राजेश मारवाह, आलोक खरे आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें