ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीन्यू आदर्श नगर में पानी की किल्लत झेल रहे लोग

न्यू आदर्श नगर में पानी की किल्लत झेल रहे लोग

न्यू आदर्श नगर में लो प्रेशर की शिकायत लेकर पहुंचा था उपभोक्ता रुड़की। हमारे संवाददाता रुड़की जलसंस्थान कार्यालय पहुंचे न्यू आदर्श नगर कालोनी निवासीयों ने क्षेत्र में लो प्रेशर की शिकायत जल संस्थान के...

न्यू आदर्श नगर में पानी की किल्लत झेल रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 25 Mar 2019 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

- कालोनी के लोगों ने जल संस्थान के सहायक अभियंता से की शिकायत- सहायक अभियंता और एक शिकायतकर्ता के बीच हुई तीखी बहसरुड़की। हमारे संवाददाता जल संस्थान कार्यालय पहुंचे न्यू आदर्श नगर कालोनी के लोगों ने पानी की लो प्रेशर की शिकायत जल संस्थान के सहायक अभियंता से की। उन्होंने कहा कि उन्हें पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। इस दौरान एई और आदर्श कालोनी निवासी एक व्यक्ति के बीच तीखी बहस भी हो गई।रुड़की स्थित न्यू आदर्श कालोनी में पीने के पानी का प्रेशर कम है। इसके चलते लोगों के घरों में पेयजल की आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती। सोमवार को क्षेत्रीय निवासी अपनी लिखित शिकायत लेकर नगर निगम परिसर स्थित जल संस्थान कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान कालोनी निवासी भगवानपाल ने एई से कहा कि विभाग इतना बड़ा बिल भेज रहा है। लेकिन क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं है। एई राजेश निर्वाल को भी शिकायतकर्ता की बात बुरी लगी और दोनों में तीखी बहस हो गई। कार्यालय में शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद अन्य उपभोक्ताओं ने मामले को शांत कराया। शिकायत करने वालों में भगवानपाल, श्रवण कुमार, सरोज शर्मा, किशोर कुमार वर्मा, अनिल कौशिक, सुनील पाल, सविता, अश्वनी सैनी, सुमन रानी, राजदुलारी आदि हैं।जल संस्थान के सहायक अभियंता आरके निर्वाल ने कहा कि उपभोक्ता अपनी समस्या कम बता रहा था। बहस ज्यादा कर रहा था इसलिए ही बहस हो गई। जो भी समस्या है उसका विभाग स्तर पर निस्तारण किया जाएगा।000चावमंडी और सती मोहल्ले के लीकेज कब होंगे ठीकसती मोहल्ले से जल संस्थान कार्यालय पहुंचे हाजी अब्दुल अजीम और दिलशाद अहमद ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले काफी समय से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। चावमंडी से आए बुजुर्ग बीके चौहान ने बताया कि एक महीने में तीन स्थानों पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। उन्होंने बताया कि विभाग चक्कर काट काटकर थक चुका हूं। लेकिन विभाग के अधिकारी आश्वासन से ज्यादा कुछ नहीं कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें