शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में एक चालक रहता है। 2016 में आरोपी ने रास्ते में आते जाते वक्त परेशान करना शुरू कर दिया था। परिजनों को आरोपी की हरकतों के बारे में...

महिला ने चालक पर शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में एक चालक रहता है। 2016 में आरोपी ने रास्ते में आते जाते वक्त परेशान करना शुरू कर दिया था। परिजनों को आरोपी की हरकतों के बारे में बताने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। आरोपी ने शादी का झांसा देकर किराए के मकान में रहने की बात कही। 2016 से आरोपी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता आ रहा है। इस बीच में गर्भवती होने पर आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात भी कराया। शादी का दबाव बनाने को आरोपी ने 15 जुलाई को क्षेत्र स्थित एक हॉस्पिटल के पास रोक लिया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
