ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगोकशी मामले का वांछित आरोपी पकड़ा, भेजा जेल

गोकशी मामले का वांछित आरोपी पकड़ा, भेजा जेल

लादपुर गांव में करीब छह महीने पहले पकड़े गए गोकशी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सुबह तड़के गांव में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट...

गोकशी मामले का वांछित आरोपी पकड़ा, भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 25 May 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लादपुर गांव में करीब छह महीने पहले पकड़े गए गोकशी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सुबह तड़के गांव में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। नवंबर 2018 में किसी व्यक्ति ने लक्सर के भाजपा विधायक संजय गुप्ता को सूचना दी थी कि लादपुर गांव के कुछ लोग गांव के पास गन्ने के खेत में गोकशी कर रहे हैं। विधायक से जानकारी मिलने पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड के दारोगा शरद सिंह ने लक्सर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान मौके पर गोकशी होती मिली थी। टीम ने मौके से लगभग पांच कुंतल गोमांस और चाकू छुरे बरामद किए थे। साथ ही एक आरोपी सद्दाम पुत्र मुस्तफा निवासी लजादपुर को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन फरार हो गए थे। टीम प्रभारी दरोगा शरद सिंह ने सद्दाम के अलावा फरार हुए अंजाम पुत्र नवाब, नवाब पुत्र शब्बीर और माना उर्फ इमरान पुत्र अली हसन निवासी लादपुर के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इनमें से एक आरोपी नवाब पुत्र शब्बीर शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। विवेचक दरेागा मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे एसीजेएम लक्सर के कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे रुड़की जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें