ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीडीएम के आदेशों की अवहेलना कर ट्रैक्टर ज़ब्त करने का आरोप

डीएम के आदेशों की अवहेलना कर ट्रैक्टर ज़ब्त करने का आरोप

जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद कोतवाली में तैनात एक उप निरीक्षक पर मनमानी किए जाने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया हैं। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित पक्ष का ट्रैक्टर जब्त कर उसका दस हजार रुपए का...

डीएम के आदेशों की अवहेलना कर ट्रैक्टर ज़ब्त करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 18 Jan 2020 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान नेताओं ने कोतवाली में तैनात दरोगा पर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने एक किसान का ट्रैक्टर जब्त कर दस हजार रुपये के चालान का आरोप भी लगाया। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान का कहना है कि वह स्टेशन पर नहीं थे। मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उचित कार्रवाई की जाएगी। अकबरपुर ढाढेकी निवासी किसान मनसूर का अपने भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा है। डीएम के समक्ष मामला पहुंचने पर तय हुआ था कि फसल काटने के बाद मनसूर अपने भाइयों को उनके हिस्से की जमीन बांट कर देगा। डीएम ने तहसील प्रशासन को मदद देने के निर्देश दिए थे। किसान का आरोप है कि एक हफ्ते पहले खेत में काम करते समय एक दरोगा उसके खेत पर पहुंचे और ट्रैक्टर कब्जे में लेकर कोतवाली ले आए। बाद में मोटर अधिनियम के तहत 10 हजार रुपये का चालान काट दिया। पीड़ित की शिकायत पर भाकियू अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकेश सैनी, किसान इरशाद, आदिल, जाकिर, जमशेद, शमशेर, आस मोहम्मद, गुलशेर, आजम, शहजाद के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों को शिकायत देकर मामला दर्ज किए जाने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें