सड़क दुर्घटना में कावड़िये की मौत के बाद मुकदमा दर्ज
लक्सर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा के दौरान भयानक सड़क दुर्घटना में हुई कांवड़िये की मौत के मामले में एक हफ्ते बाद शुक्रवार को मिली तहरीर के आधार पर पुलि
उत्तर प्रदेश में बड़ौत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव से करीब 20 लोग 30 जुलाई की रात डीसीएम गाड़ी से कांवड़ लेकर गंगाजल भरने हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब पांच बजे लक्सर सुल्तानपुर रोड पर पीपली गांव के पास सामने से आ रही पिकप गाड़ी ने डीसीएम को टक्कर मार दी। इससे डीसीएम अनियंत्रित हो गई और पलटकर सड़क किनारे की खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कांवड़िए सौरभ पुत्र बिट्टू निवासी मलकपुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अंकित, पंकज, मुकेश, रामकुमार, बंटी, सावन कुमार, सागर, अनुज कुमार, महेश, शुभम कुमार, संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के एक हफ्ते बाद मृतक के साथी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। पिकअप के नंबर से उसके मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।