अभिषेक बने महानगर अध्यक्ष
रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक चंद्रा को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर समाज के लोगों ने

वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक चंद्रा को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार गोयल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में अभिषेक चंद्रा को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। रमेश कुमार गोयल ने कहा कि अभिषेक के अनुभव कार्य कुशलता और समाज में व्यापक सम्पर्क के कारण निश्चित ही समाज एक पटल पर आकर कार्य करेगा। अभिषेक ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताने के साथ कहा है कि वह समाज की एकजुटता के लिए कार्य करेंगे और समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर ही आगे बढ़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




