ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीइकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज

इकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज

इसमें सामूहिक तौर पर कोई धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम करने पर पाबंदी है। इसके बावजूद कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को नगला खिताब गांव में मुस्लिम समाज के कुछ लोग गांव के ही अमजद के निजि मकान...

इकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 01 May 2020 03:08 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में भी कुछ लोग सरकार के कायदे कानून मानने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को नगला खिताब गांव में मुस्लिम समुदाय के लोग एक निजी मकान में इकट्ठा होकर सामूहिक नमाज पढ़ने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें भगा दिया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोरोना की रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसमें सामूहिक तौर पर कोई धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम करने पर पाबंदी है। इसके बावजूद कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को नगला खिताब गांव में मुस्लिम समाज के कुछ लोग गांव के ही अमजद के निजी मकान में इकट्ठा हो गए और सामूहिक नमाज पढ़ने लगे। इसी दौरान किसी ग्रामीण को इसकी जानकारी हो गई। उसने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस के एसआई संजय रावत तत्काल पुलिसबल लेकर गांव पहुंचे और लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। इस पर मनाज पढ़ रहे सभी लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद टीम सभी को हिदायत देकर लौट गई। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले में नगला खिताब के मकान मालिक अमजद पुत्र मीर हसन तथा नमाज पढ़ा रहे शेर मौहम्मद पुत्र हमीद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे की विवेचना की जा रही हे। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें