इकबालपुर शुगर मिल ने किसानों को गन्ना भुगतान का 8.25 करोड़ का चेक गन्ना समिति को भेज दिया गया है। मिल के महाप्रबंधक ने बताया कि 18 नवंबर को वर्तमान पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया था। 31 दिसंबर तक 18.25 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। 25 नवंबर तक एक सप्ताह का 8.25 करोड रुपये का गन्ना भुगतान समिति को भेज दिया गया है जो शीघ्र ही किसानों के खाते में चला जाएगा। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीएम और चीनी मिल का संयुक्त खाता खोला गया है। चीनी और शीरे की जो बिक्री की जाएगी, उसकी समस्त धनराशि खाते में जमा होगी। अन्य भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।
अगली स्टोरी