ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनिर्दलीय प्रत्याशियों के लिए आवंटित किए गए 45 चुनाव चिन्ह

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए आवंटित किए गए 45 चुनाव चिन्ह

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न की सूची में 47 चुनाव चिह्न को जगह दी गई है। लेकिन सूची के ही चुनाव चिह्न पंतग को सपा और कप प्लेट को उक्रांद को जारी करने से...

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए आवंटित किए गए 45 चुनाव चिन्ह
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 01 Nov 2019 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न की सूची में 47 चुनाव चिह्न को जगह दी गई है। लेकिन सूची के ही चुनाव चिह्न पंतग को सपा और कप प्लेट को उक्रांद को जारी करने से चुनाव चिह्न की संख्या 45 रह गई है। जबकि दो नगर पालिका अध्यक्ष पतंग चुनाव चिह्न से विजय हासिल कर चुके हैं।रुड़की नगर निगम चुनाव चिन्ह अपने पूरे चरम पर पहुंच चुका है। नामाकंन पत्र दाखिल करने के दिन तहसील परिसर में नेताओं का जमावड़ा सुबह से ही लगने लगा है। निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न की सूची भी चस्पा कर दी गई है। सूची में पहले नंबर पर अलमारी है जबकि सूची में अंतिम चुनाव चिन्ह हैंगर है। इसके अतिरिक्त कांच का गिलास, ईंट, केतली, कैंची, ऊन, कुल्हाड़ी, कंघा, केला, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, गाजर, गैस का चूल्हा, गैस सिलैंडर, गुड़िया, गुब्बारा, घंटी, चारपाई, चुड़ियां, छत का पंखा, टार्च, टोकरी, टोप, डबल रोटी, डीजल पम्प, डोली, पुल, फ्राक, बंगला, बल्ला, बल्लेबाज, बस, बाल्टी, बिजली का खम्भा, बैंगन, ब्रीफकेश, ब्लैक बोर्ड, मोतियों की माला, लिफाफा, वायुयान है। ये दोनों नहीं मिलेंगे निर्दलीय प्रत्याशियों कोसूची में चार नंबर के चुनाव चिह्न कप प्लेट और तीस नंबर के चुनाव चिह्न पतंग को भी राजनीतिक पार्टियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है। सूची में चार नंबर के चुनाव चिह्न कप प्लेट उत्तराखंड क्रांतिदल को आवंटित कर दिया गया है। जबकि पतंग समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न रहेगा। 2003 और 2008 के नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने पतंग चुनाव चिह्न पर ही विजय हासिल की थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें