ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की22 को माड़ाबेला में होगी आपदा से निपटने की मॉक ड्रिल

22 को माड़ाबेला में होगी आपदा से निपटने की मॉक ड्रिल

रायसी की बाढ़ राहत चौकी को बालावाली के इंटर कॉलेज में स्थानांतरित करने पर भी सहमति बनी है। तहसील प्रशासन आपदा से निपटने की तैयारी में जुट गया है। रविवार को एसडीएम सोहन सिंह व जिला आपदा प्रबंधन...

22 को माड़ाबेला में होगी आपदा से निपटने की मॉक ड्रिल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 18 Jun 2019 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने अधिकारियों की बैठक में तय किया कि सभी विभाग 22 जून को खानपुर के माड़ाबेला गांव में आपदा से निपटने की मॉक ड्रिल करेंगे। इसके अलावा रायसी की बाढ़ राहत चौकी को बालावाली इंटर कॉलेज में स्थानांतरित करने पर भी सहमति बनी। एसडीएम सोहन सिंह व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंत्यूरा ने आपदा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि मानसून आने की संभावना को देखते हुए सभी विभागों को अभी से आपदा प्रबंधन की तैयारी कर लेनी चाहिए।बैठक में राजस्व निरीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि हर साल बालावाली के आसपास के कई गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। उनकी सबसे नजदीकी बाढ़ राहत चौकी भी करीब दस किलोमीटर दूर रायसी में बनाई जाती है। उन्होंने आपदा आने पर जल्दी से जल्दी राहत पहुंचाने के लिए चौकी को बालावाली जीआईसी में बनाने का प्रस्ताव रखा। एसडीएम ने कहा कि वे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी और सीओ के साथ निरीक्षण के बाद इस पर निर्णय करेंगे। बैठक में सीओ राजन सिंह, तहसीलदार सुनैना राणा, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा के अलावा लोनिवि, सिंचाई, पशुपालन, पुलिस, अग्निशमन, नगर पालिका, ग्राम्य विकास, बाल विकास, ऊर्जा और मेरठ सेवा समाज के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें