महाकुंभ में व्यवस्था संभालेंगे 1500 स्वयं सेवक
आरएसएस के 1500 स्वयंसेवक कुंभ में यातायात व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग देंगे। सात से पंद्रह अप्रैल तक शिविर में पूरे प्रदेश की स्वयंसेवी भाग...
आरएसएस के 1500 स्वयंसेवक कुंभ में यातायात व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग देंगे। सात से पंद्रह अप्रैल तक शिविर में पूरे प्रदेश की स्वयंसेवी भाग लेंगे।
आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ प्रचारक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश नरेश कुमार विकल ने बताया कि हरिद्वार कुंभ में यातायात व्यवस्था संभालने में 1500 स्वयंसेवी गणवेश के साथ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले पुलिस अधिकारी सभी स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ में पुलिस की ओर से बनाए गए 16 सेक्टरों में 16 प्रमुख बनाए गए हैं। इसके साथ ही 46 प्वाइंटों पर 10 स्वयंसेवक हर समय मौजूद रहेंगे। दिन और रात की दो शिफ्टें होंगी।
उन्होंने बताया कि 700 स्वयंसेवी ऐसे हैं जो कि 24 घंटे व्यवस्था के लिए में मौजूद रहेंगे। 800 स्वयंसेवियों में कुछ दिन के 12 घंटे औेर कुछ रात के 12 घंटे अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों के आराम और ठहरने के लिए जिले में तीन बेस कैंप बनाए गए हैं। आनन्दरस्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की, बीएचईएल सरस्वती विद्या मंदिर और मायापुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल को बेस कैंप के रूप में तैयार किया गया है। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद महाराज, विभाग कार्यवाह अनुज, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधु, अभिषेक चंद्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।