ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीआपसी मारपीट में 12 लोगों पर मुकदमा

आपसी मारपीट में 12 लोगों पर मुकदमा

पथराव होता देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पाकर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने स्थिति को भापते हुए लाठी भांजकर माहौल शांत कराया था। सिविल अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से...

आपसी मारपीट में 12 लोगों पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 05 May 2020 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

लेनदेन को लेकर दो गुटों में मारपीट और पथराव होने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो गुटों में लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला बढ़ने पर दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए थे। दोनों गुटों में मौके पर जमकर लातू-घूंसे चले और लाठी-डंडों का प्रयोग हुआ। दोनों गुटों के लोगों ने अपना बचाव करते हुए एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया था। पथराव होता देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पाकर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने स्थिति को भापते हुए लाठी भांजकर माहौल शांत कराया था। सिविल अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से दोनों गुटों के 12 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन, मारपीट, पथराव की धाराओं में रामपुर निवासी परवेज, जुल्फिकार उर्फ भुट्टू, परवेज, इसरार, शहनवाज, तमरेज उर्फ नोनू, सोनू, साबिर कोटे वाला, नौशाद, सोनू, शाहरुख और शहजाद पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें