ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकैंप में 105 लोगों की जांच हुई

कैंप में 105 लोगों की जांच हुई

आशीष कुमार, डॉ. ज्योति, फार्मेसिस्ट मंजू, लैब टेक्नीशियन अरविंद सैनी आदि शामिल रहे । ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तेज बुखार जैसी समस्या आयी...

कैंप में 105 लोगों की  जांच हुई
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 28 Oct 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

धनौरी क्षेत्र के दौलतपुर गांव में लोग लगातार बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसको देखते हुए गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू, वायरल, टायफाइड जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 लोगों की जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. दिले रमन, आशीष कुमार, डॉ. ज्योति, फार्मेसिस्ट मंजू, लैब टेक्नीशियन अरविंद सैनी आदि शामिल रहे । ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बुखार से कई लोग पीड़ित हैं। गांव में एक बार भी फॉगिंग नहीं हुई है। सड़कों पर पानी बह रहा है जिस कारण यहां पर मच्छर पनप रहे है। संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें