ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकेन्द्र की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मारे छापे

केन्द्र की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मारे छापे

ताकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने लक्सर, रुड़की और हरिद्वार के दस से अधिक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। छापे में अधिकांश सेंटरों पर अनियमितताएं मिली हैं। टीम ने डीएम और सीएमओ से...

केन्द्र की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मारे छापे
Center,DehradunThu, 01 Jun 2017 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ताकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने लक्सर, रुड़की और हरिद्वार के दस से अधिक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। छापे में अधिकांश सेंटरों पर अनियमितताएं मिली हैं। टीम ने डीएम और सीएमओ से वार्ता के बाद बड़ी कार्रवाई की बात कही है। दिल्ली से एनआईएम की तीन सदस्यीय टीम निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन न किए जाने की शिकायत पर हरिद्वार पहुंची। टीम ने सीएमओ डॉ. रविंद्र थपलियाल से मिलकर अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की बात कही। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ हरिद्वार डॉ. एचडी शाक्य के साथ टीम ने हरिद्वार, रुड़की में छापेमारी के बाद लक्सर के दो निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की। लक्सर में छापे के दौरान एक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर के तीन जून तक की छुट्टी पर होने से वहां जांच नहीं हो सकी। दूसरे सेंटर पर एक से 31 मई के बीच किए गए सभी अल्ट्रासाउंड से संबंधित रिकार्ड (फार्म एफ) टीम ने सील कर अपने कब्जे में ले लिए। एसीएमओ डॉ. शाक्य ने बताया कि लक्सर, रुड़की और हरिद्वार में दस से अधिक सेंटरों पर छापे मारे गए। इनमें से कुछ पर डॉक्टरों के छुट्टी पर होने की वजह से वहां जांच नहीं की जा सकी। बाकी जगह से फार्म एफ जांच के लिए सील किए गए। टीम में दिल्ली से आई डॉ. नीलम रानी, डॉ. प्रमोद लोनिकर, डॉ. रजनीकांत के अलावा लक्सर के नायब तहसीलदार विजयपाल राणा शामिल थे। - अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। इस बारे में जिलाधिकारी और सीएमओ से बात की जाएगी। वार्ता बाद दंडात्मक कार्रवाई करेंगे। डॉ. नीलम रानी, प्रभारी, एनआईएम टीम फोटो ::::

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें