डोईवाला। हमारे संवाददाता
युवा कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में अभियान चलाया। साथ ही दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के नाम एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित की गई।
रविवार को डोईवाला के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में एक मुट्ठी मिट्टी शहीद किसानों के नाम की मुहिम चलाई। युकां के डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि करीब 60 दिनों से नए कृषि कानूनों को लेकर हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान 100 से अधिक किसान दम भी तोड़ चुके हैं। लेकिन, सत्ता के नशे में चूर केंद्र सरकार तीन कृषि कानून वापस नहीं ले रही है। कहा कि भाजपा किसान विरोधी है और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। सर्वसम्मति से मुहिम का उद्देश्य लोगों को किसान आंदोलन के प्रति जागरूक करना है।
एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने कहा कि विभिन्न राज्यों से मिट्टी एकत्रित कर युकां भारत का नक्शा बनाएगी और शहीदों को श्रद्धांजलि देगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने एक-एक मुठ्ठी मिट्टी शहीदों के नाम दी।
फोटो कैप्शन 18 आरएसके 12 : डोईवाला में रविवार को शहीद किसानों के लिए एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित करते युकां कार्यकर्ता।