ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशशराब की दुकान के विरोध में युवाओं ने निकाली रैली

शराब की दुकान के विरोध में युवाओं ने निकाली रैली

-चौदहबीघा स्थित चंद्रभागापुल से ढालवाला तक निकाली रैली -चौदहबीघा स्थित चंद्रभागापुल से ढालवाला तक निकाली रैली -चौदहबीघा स्थित चंद्रभागापुल से ढालवाला तक निकाली रैली -चौदहबीघा स्थित चंद्रभागापुल से...

शराब की दुकान के विरोध में युवाओं ने निकाली रैली
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 02 May 2018 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब के ठेके के विरोध में आंदोलन तेज होने लगा है। बुधवार को युवाओं ने रैली निकालकर विरोध जताया। उधर, ढालवाला में शराब के ठेके के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति का धरना दूसरे भी जारी रहा। बुधवार को ढालवाला में शराब का ठेका खुलने के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं ने रैली निकाली। रैली चौदहबीघा स्थित चंद्रभागा पुल से होते हुए ढालवाला तक निकाली गई। उधर, ढालवाला में शराब की दुकान के विरोध में धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण और पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय नशे के कारोबार को बढ़ावा देने का काम कर रही है। चेताया कि ठेका निरस्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरनास्थल पर दिनेश भट्ट, प्रदीप राणा, महावीर खरोला, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, पंकज आर्य, राजन बिष्ट, मनन द्विवेदी, बाबू कंडारी, शोभा खत्री, आशा खड़का, बसंती देवी, कुसुम जोशी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें