ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय रही तीर्थनगरी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय रही तीर्थनगरी

विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...

विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
1/ 4विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
2/ 4विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
3/ 4विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
4/ 4विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया योगाभ्यास विभिन्न स्थानों पर देसी-विदेशी साधकों ने किया...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 21 Jun 2018 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीर्थनगरी ऋषिकेश योग के रंग में रंगी नजर आयी। विभिन्न संस्थाओं के त्रिवेणीघाट, आस्थापथ, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित शिविर में देसी-विदेशी साधकों ने योगाभ्यास किया। निरोग रहने के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का संकल्प भी लिया।गुरुवार को पुराना बदरीनाथ मार्ग स्थित जयराम संस्कृत महाविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के योग शिविर का शुभारंभ जयराम अन्न क्षेत्र ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप महाराज ने किया। योगाचार्य सूर्यप्रकाश रतूड़ी ने साधकों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं की जानकारी देते आसन और योग कराया। मौके पर प्रधानाचार्य मायाराम रतूड़ी, प्रबंधक बीएम बडोनी, योगाचार्य पूजा शर्मा, प्रदीप शर्मा, सतेंद्र भट्ट, राजेश बिजल्वाण मौजूद रहे।दून रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्राओं ने प्राणायाम, गौमुखासन, धनुरासन, हलासन, सूर्यनमस्कार आदि योगाभ्यास कराया। पूर्व छात्रा प्राची सेमवाल, एकता मौर्या ने योग के मूल पूरक, कुंभक और रेचक की जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उर्मिला रांगड़, भगवती प्रसाद, दिलीप बिष्ट, किरन, करिश्मा, प्रीति कंचन, अनामिका, ज्योति, राखी, पूनम, स्वाति, शिवानी शर्मा थे।भाजपा मुनिकीरेती मंडल के पूर्णानंद घाट पर चले योग शिविर में पहुंचे आसपास के लोगों ने योगाभ्यास किया। नगर पालिका मुनिकीरेती के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी ने कहा कि योग दुनिया को भारतीय संस्कृति की अनूठी देन है, जिसे जीवन में आत्मसात करें। मौके पर मंडलाध्यक्ष राकेश सेंगर, जेपी कोठारी, अनिल बडोला, नवीन आर्य, राजकुमार शर्मा, मीनाक्षी जोशी, उषा बडोला, इंद्रा आर्य, शांति ठाकुर आदि थे।स्पर्श गंगा की ओर से त्रिवेणीघाट पर आयोजित योग शिविरि में विभिन्न राजकीय इंटर कालेज के राष्ट्रीय स्वयं योजना के स्वयंसेवियों को योग प्रशिक्षक दीपक सेमवाल, अंकिता शर्मा, कुनाल ने योगासन का अभ्यास किया। मुख्य अतिथि डा. प्रभाकर बडोनी ने कहा कि भारत ने योग के माध्यम से विश्व को शांति, संयम और स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग दिखाया है। मौके पर चंद्रवीर पोखरियाल, मीनाक्षी मैठानी, मनोज गुप्ता, नीरज रावत, राजेंद्र बिष्ट, रश्मि देशवाल, रीना शर्मा, नेहा नेगी, चंद्रिका पुंज, गुड्डी कलूड़ा, अनिता पंवार, राजबाला मौजूद रहे।राजकीय इंटर कालेज खदरी खड़कमाफ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवसपर स्कूल स्टॉफ, विद्यार्थियों ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। प्रधानाचार्य डीएस नेगी के सानिध्य में चले शिविर में दिनेश पैन्यूली, जीआर भट्ट, मोर सिंह भंडारी, कुलदीप, मंजीत राणा, नरेंद्र भंडारी, पंकज पंवार, सुनील आदि थे।दमयंती जनसेवा ट्रस्ट के गुमानीवाला स्थित शहीद अमित स्मारक में साधकों को योग प्रशिक्षक अंकित पंत, राजेश रावत ने प्राणायम और योग कराया। प्रधान अनीता असवाल, एसपी ममगाईं, वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, दीपक जोशी, गिरीश रतूड़ी, कपिल थलवाल आदि थे।हरिद्वार रोड स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में संत निरंकारी चैरिटैबल फाउंडेशन के योग शिविर में सेवा दल, एसएनसीएफ, साधसंगत के अनुयायियों ने योग किया। योग प्रशिक्षण सुमित थलवाल, गीत बत्रा ने घुटनों के दर्द, कमर दर्ज, रीड की हड्डी के लिए विभिन्न योगाभ्यास कराया। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग कमल सिंह, ब्रांच प्रमुख हरीश बांगा, राजू बत्रा, सुरेंद्र कथूरिया, अनिल लिंगवाल, विजेंद्र रतूड़ी आदि थे।आस्थापथ पर ऋषिकेश आदि योगी के संस्थापक अनूप पुरोहित के सानिध्य में देसी और विदेशी साधकों ने योगाभ्यास किया। योग शिक्षक ने डायबिटीज, कमर दर्द, सरवाइकल जैसी बीमारियों को दूर करने के योग कराए। ओंकारानंद इंस्टीटूयट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी में बीएड संकाय के छात्र-छात्राओं ने योग किया। योगाचार्य मीना मिश्रा,पुष्पा रावत ने योग के गूढ़ रहस्य की जानकारी दी। मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष मोहित कुमार धस्माना,सचिव भरत तोमर, निदेशक डा. राजुल दत्त, बीएड प्राचार्य डा. पूनम थपलियाल, डा. सचिन गर्ग, प्रमोद उनियाल, राजेश मनचंदा, विकास गैरोला, नरेंद्र पंवार, मनमोहन लखेड़ा, संतोष डबराल आदि थे।आईडीपीएल वीरभद्र परिसर में पर्यावरण संरक्षण समिति और शिवालिक परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में शिविर में साधकों को योगीराज कर्णपाल महाराज ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। शिविर का शुभारंभ आईडीपीएल महाप्रबंधक गंगा प्रसाद अग्रहरि और शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता एएस राठौर ने किया। मौके पर आईडीपीएल प्रबंधक ए देव, उपकार्मिक प्रबंधक समय सिंह, प्रेमनारायण दुबे, डा. सुधीर कुमार,बीआरओ के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें