सहभागिता से ही स्वच्छ होगी गंगा: रावत
गंगा स्वच्छता पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रो. महावीर सिंह रावत ने उद्घाटन किया और नमामि गंगे परियोजना पर चर्चा की। यह मिशन गंगा की सफाई और लोगों को...

गंगा स्वच्छता को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस कॉलेज में कार्यशाला आयोजित हुई। कैंपस के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप और नमामि गंगे उत्तराखंड ने यह आयोजन किया। सोमवार को कार्यशाला का उद्घाटन कैंपस निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने किया। प्रो. अशोक कुमार मेंदोला ने विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए नमामि गंगे प्रोजेक्ट की जानकारी दी। प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि नमामि गंगे मिशन एक सतत प्रयास है। सरकार इसके सफल कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा नमामि गंगे भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा की सफाई और पुनर्जीवन के उद्देश्य से केंद्र सरकार की यह अहम पहल है। नमामि गंगे परियोजना का उद्देश्य गंगा को प्रदूषण मुक्ति दलाने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. चतर सिंह नेगी ने भी कार्यशाला में विचार रखे। कार्यशालाओं में छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे की टी-शर्ट का वितरण भी किया गया। वहीं, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की। रविना,‚ सरिता‚, अनामिका, ‚साक्षी नैथानी, ‚पीयूष गुप्ता, मानसी रिंगोला, ‚ रोहित सिंह‚ सुजाल,‚ संजना पाल, ‚सुषमा‚, महक,‚ पायल जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।