स्वस्थ भारत के लिए प्लास्टिक उन्मूलन जरूरी: प्रो. महावीर
श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश परिसर में स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन पर कार्यशाला आयोजित हुई। वक्ताओं ने छात्रों को जागरूक किया कि प्लास्टिक का उपयोग कम करना आवश्यक है। प्लास्टिक कचरा हमारे स्वास्थ्य और...
श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश परिसर में मंगलवार को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर कार्यशाला हुई, जिसमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन के लिए जागरूक किया। परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक की बोतलों का त्याग, इलेक्ट्रॉनिक समान, खिलौने आदि विशेष कर शहरी इलाकों में नहरों, नदियों और झीलों के जल की निकासी को रोक रहे हैं। हर साल दुनिया भर में लगभग 100 मिलियन टन प्लास्टिक का उत्पादन होता है, इसमें से 25 मिलियन टन प्लास्टिक नष्ट न होने योग्य है। जो पर्यावरण के साथ-साथ जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। समाजसेवी डॉ. विनोद जुगलान ने कहा कि भारत में एकल-उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने और पर्यावरण को बचाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें प्लास्टिक के कचरे के प्रबंधन और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए जागरूकता अभियान शामिल हैं। क्योंकि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए बहुत ज़रूरी है। इसका मतलब है अपने आस-पास और खुद को गंदगी और कीटाणुओं से मुक्त रखना। जब हम स्वच्छता बनाए रखते हैं, तो हम बीमारियों से दूर रहते हैं और एक सुखद वातावरण बनाते हैं। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की आज सबसे अधिक आवश्यकता है। वनस्पति विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. प्रीति खंडूरी ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बताया कि स्वच्छता का पालन करना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छत्ता नितांत आवश्यक है। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक कुमार मैन्दोला ने कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक गांव से लेकर शहर तक लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। नगर क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम अक्सर पॉलीथिन से प्रभावित होता है। कार्यक्रम अधिकारी सीमा बेनीवाल, एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डॉ गौरव वाष्णैय, डॉ. पारूल मिश्रा, प्रो पुष्पांजलि आर्या, महक, पायल जोशी,‚ यश गर्ग, मृत्युंजय गुप्ता,‚ प्रिंस, ‚राहुल, रविना, मानसी, ‚मोनिका पांडेय, सरिता, अनामिका, साक्षी नैथानी, पीयूष गुप्ता,‚मानसी,‚रोहित सिंह,‚सुजल,‚संजना पाल, सुषमा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।